चोटी कटने वाली घटनाएँ केवल अंध विश्वास : डॉ. आर.पी. दीक्षित

कछौना हरदोई- महिलाओ की चोटी काटने वाली घटनाओं में धीरे धीरे इजाफा हो रहा है। इस मनोविकृत अफवाह के चलते कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दो ग्रामसभाओं में दो महिलाएं प्रभावित हो गयी है ।

मंगलवार की सुबह ग्राम सभा दीननगर में पूनम पुत्री श्रवण उम्र 20 वर्ष कमरे में सो रही थी । पूनम के अनुसार करीब 4 बजे सुबह आंखों के सामने अंधेरा छा गया । इसके बाद मुझे मेरी चोटी कटने का अहसास हुआ इसके बाद वह अचेत हो गई। परिजनों ने आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग व पुलिस को सूचना दी । पूनम को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया पूनम की तबियत अक्सर खराब रहती थी । वह 20 दिन पूर्व ससुराल से मायके आयी थी । दूसरी घटना कछौना कोतवाली के कटियामउ की प्रकाश में आई ।जिसमे राजकुमारी पुत्री लल्लन चौरसिया उम्र 18 वर्ष भी घटना से प्रभावित हो गई है । इसने भी घटना का कारण बताया मैं घर मे सो रही थी ,सुबह सफेद बाल में कोई महिला नज़र आई इसके बाद मेरे गले मे जकड़न महसूस हुई और इसके कुछ देर बाद मेरी चोटी कटने का अहसास हुआ और इसके बाद मैं बेहोश हो गई। इन घटनाओं से परिजन काफी भयभीत है ।

आनन फानन में यह घटना जंगल मे आग की तरह फैल गयी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हज़ारो की तादाद में देखने वाले लोगो की भीड़ जमा हो गयी।पुलिस प्रशाशन को काफी मशक्कत के बाद भीड़ हटाने में सफलता मिली। किसी को कुछ समझ नही आ रहा है। इन घटनाओं के बारे में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आर.पी, दीक्षित ने बताया है यह केवल अंध विश्वास है, इसमें मनुष्य मानसिक अस्वस्थता के चलते घटना को स्वयं अंजाम दे देता है। भीड़ इस तरह की घटनाओं को हवा दे देती है। यह एक मनोविकृत समस्या है । शीघ्र ही मानसिक विभाग की टीम भेजकर कॉउंसलिंग के माध्यम से कदम उठाएगी ।

रिपोर्ट – पीडी गुप्ता