हरदोई– कछौना कोतवाली क्षेत्र के बबुरहा मजरा कलौली में दहेज की मांग पूरी न होने पर युवक ने पत्नी को घर से निकाल दिया। युवक ने दो माह बाद ही दूसरी शादी भी कर ली। पत्नी की तहरीर पर पति, सास और ससुर पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के बबुरहा मजरा कलौली निवासिनी चांदनी ने पुलिस को दिये प्रार्थनापत्र में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2021 में कासिमपुर थाना क्षेत्र के जरियारी मजरहिया निवासी प्रभाष के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति प्रभाष, ससुर जयराम और सास जगदेई द्वारा दहेज में दो लाख रुपये की मांग की जा रही थी। जब यह मांग पूरी नहीं हुई, तो लगभग ढाई माह पहले उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। बीती नौ जुलाई को प्रभाष ने बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती से दूसरी शादी कर ली। कछौना कोतवाल आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार प्रभाष, उसके पिता जयराम और मां जगदेई पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है।