
दहेज में एक लाख की नगदी न मिल पाने के कारण दहेज लोभियों ने महिला का गर्भपात करा दिया जिससे इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।
मामला कोतवाली बिलग्राम के कस्बा बिलग्राम के मोहल्ला का है। इसी कस्बे के मोहल्ला सैयदबड़ा निवासी मोहसिन पत्नी करमुद्दीन ने कोतवाली में लिखाई रिपोर्ट में कहा है कि उसकी पुत्री नजमुंनिशाँ 24 का निकाह सैयद के पुत्र के साथ किया गया था। उसने दहेज भी दिया था लेकिन ससुराली एक लाख रुपये की मांग किया करते थे जिसके चलते उसकी पुत्री जब गर्भवती हुई तो गर्भपात करा दिया गया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ी तो उसे इलाज के लिए ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।