मानकों को ताख पर रखकर दर्जनों कोयला भट्ठियाँ की जा रहीं सञ्चालित

Corruption Feature IV24

कछौना (हरदोई)। वन रेंज कछौना के अंतर्गत कोथावां, प्रतापपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर दर्जनों कोयला भठ्ठियां मानकों को ताक पर रखकर संचालित हैं। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर वन क्षेत्राधिकारी रामचंद्र ने अपनी टीम के साथ मंगलवार को लगभग दो दर्जन कोयला भठ्ठियां ध्वस्त करा दी। क्षेत्र में सैकड़ों कोयला भठ्ठियां मानकों को ताक पर रखकर स्कूलों व आबादी क्षेत्र में संचालित थी, जिससे निकलने वाले धुएँ से मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता था।

भठ्ठियों से सबसे ज्यादा बीमार व बुजुर्ग लोगों को परेशानी होती थी।स्थानीय नागरिकों द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया जिससे वन क्षेत्राधिकारी रामचंद्र ने अवैध रूप से चल रही भठ्ठियों में कल्लू निवासी बेनीगंज की आठ भठ्ठियां, उमेश निवासी लालपुर बेनीगंज की आठ भठ्ठियां, दीपू सिंह निवासी झरोइया की चार भठ्ठियां व छोटक्के निवासी कोथावां की चार भठ्ठियां ध्वस्त कर दी।वन विभाग की इस कार्रवाई से कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया।कार्यवाही से आम आदमी को राहत मिली है।

गौरतलब है कि अवैध कोयला भठ्ठियों के संचालन से फैल रहे प्रदूषण से लोग अंजाने में कई बीमारियों का शिकार हो रहे थे।