कछौना थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में धधक रही हैं कच्ची शराब की भट्टियां

रिपोर्ट- पी०डी०गुप्ता


कछौना(हरदोई): जिले में कच्ची शराब और गैर प्रान्त शराब की तस्करी रोकने में आबकारी विभाग व पुलिस विभाग नाकाम साबित हो रहा है। कछौना थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में कच्ची शराब की भट्टियां धधक रही हैं जिसमें मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग का संरक्षण प्राप्त होता है। आजमगढ़ में कच्ची शराब से कई लोगों के मरने से प्रशासन हरकत में आ गया है, जिसके चलते अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस, आबकारी टीम व क्राइम ब्रांच टीम ने दलबल के साथ ग्राम समसपुर व कछौना कस्बे के नटपुरवा मोहल्ले में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बरामद की व मौके पर 4000 लीटर दहन नष्ट किया। दर्जनों लोग घरों में ताला लगाकर मौके से भाग गये।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ी कमालपुर, अतरादून, जसवंतपुर, कलौली, अरसेनी, पल्लेपार, अंटा, सांता, टिकारी, बहदिन, गोठवा, देबियापुर, पंजाबी झाला, प्रतापपुर, पूरबखेड़ा, हथौड़ा, हमनखेड़ा, दीननगर, छतनखेड़ा, समसपुर, सेमरा, महरी, पटकुइयाँ, बरौली, नारायनदेव, बालामऊ बाण, गौसगंज, निर्मलपुर, मजरा फार्म खेड़ा, लोनहरा, हरदेवनखेड़ा, कछौना कस्बे के मुख्य गढ़ नटपुरवा, शिवपुरी, पकरियाऊसर, कहलैया, महिपालखेड़ा, गाजू आदि गांव में बेखौफ कच्ची शराब की भट्ठियाँ धधक रही हैं।
प्रशासनिक अभियान के ठंडे पड़ते ही पुनः अवैध कच्ची शराब का कारोबार शुरू हो जाता है।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने नटपुरवा की महिलाओं और बच्चों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग यह गंदा कार्य छोड़कर कोई दूसरा कार्य करें जिससे समाज मे सम्मान मिल सके। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी अनवरत चलता रहेगा तथा पाये गये दोषी लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही भी की जायेगी।