‘डॉ० आशा द्विवेदी-स्मृति साहित्य-संस्थान’ पुरस्कार-योजना

सहज व्यक्तित्व की स्वर्गीय स्वामिनी, कवयित्री तथा साहित्यकार इलाहाबाद की डॉ० आशा द्विवेदी की स्मृति में ‘डॉ० आशा द्विवेदी-स्मृति साहित्य-संस्थान’ का गठन किया गया है।
संस्थान के पदाधिकारी निम्नांकित हैं :—
अध्यक्ष : डॉ० पृथ्वीनाथ पाण्डेय
सचिव  : श्रीमती सुषमा द्विवेदी।
यह सूचना संस्थान के संरक्षक और उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री सतीशचन्द्र द्विवेदी ने दी है।
इस अवसर पर यह निर्णय किया गया कि डॉ० आशा द्विवेदी की जन्मतिथि १ फ़रवरी के अवसर पर प्रतिवर्ष बृहद् स्तर पर एक बौद्धिक समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसके अन्तर्गत राष्ट्रीय स्तर पर दो प्रकार के सम्मानों से चयनित शब्द-साधकों को सुशोभित किया जायेगा :— प्रथम प्रकार के सम्मान के अन्तर्गत निर्धारित विधा और विषय की मुद्रित कृति पर एक महिला कृतिकार को ५,००१ रुपये, शॉल, प्रतीकचिह्न तथा प्रशस्तिपत्र से समलंकृत किया जायेगा और द्वितीय प्रकार के सम्मान के अन्तर्गत पाँच सारस्वत हस्ताक्षरों (अनिवार्यत: एक युवा महिला साहित्यकार, अधिकतम अवस्था ३५ वर्ष) :–  कवि, साहित्यकारों तथा पत्रकारों में से चार का चयन सारस्वत सम्मान के लिए किया जायेगा। चयनित पाँचों सारस्वत हस्ताक्षरों में से प्रत्येक को १००१ रुपये की धनराशि, शॉल, प्रतीकचिह्न तथा प्रशस्तिपत्र से आभूषित किया जायेगा। इलाहाबाद से बाहर के चयनित सर्जनधर्मियों  को ए० सी० तृतीय श्रेणी का मार्गव्यय, आवास, भोजनादिक की नि:शुल्क व्यवस्था संस्थान की ओर से रहेगा।
उल्लेखनीय है कि उक्त संस्थान की ओर से निर्धारित विधा और विषय की घोषणा शीघ्र की जायेगी।