निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नगर निकाय ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 09 अक्टूबर 2017 को ड्राफ्ट निर्वाचन नामावलियों का प्रकाशन कर दिया गया है। उन्होने कहा है कि ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली 09 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक प्रातः 10 बजे से सांयकाल 05 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत एवं नगर निकाय, संबन्धित उप जिलाधिकारी कार्यालय, नगरीय निकाय कार्यालय तथा प्रत्येक मतदान केन्द्र/स्थल पर बी0एल0ओ0 के माध्यम से जनसामान्य के निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेगें।
उन्होने जनसामान्य से कहा हैै कि वह अपने ड्राफ्ट मतदाता सूची का निरीक्षण कर लें तथा यदि किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने से छूट गया है, त्रुटिपूर्ण अंकित हो गया है तथा किसी नाम पर अपत्ति है तो निर्धारित प्रारूप पर अपना दावा/आवेदन पूर्ण रूप से भरकर साक्ष्य सहित संबन्धित बी0एल0ओ0 को निर्धारित अवधि 15 अक्टूबर 2017 तक उपलब्ध करा दें।