नाले की सफाई बनी रामनगर मोहल्ले के बाशिन्दों के गले की फांस

हरदोई- विकास खंड बावन की ग्राम पंचायत महोलिया शिवपार में कराई गई नाले की सफाई इन दिनो गांव के रामनगर मोहल्ले के गले की फांस बन गई है। इसको लेकर कई बार नागरिकों की ओर से शिकायतें की गई लेकिन संज्ञान में न लिए जाने के चलते लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।      

शहर के करीब ग्राम पंचायत महोलिया शिवपार में आबादी की वृ़ि़द्ध व शहर का करीबी होने के नाते तमाम नए मोहल्ले बसा लिए गए हैं। इन्ही में विकास नगर व रामनगर भी शामिल हैं। बता दें कि प्रशासन की ओर से सिंचाई विभाग को आदेशित करते हुए वर्षों से सूखे पड़े महोलिया शिवपार डेन की सफाई का कार्य शुरू करवाया गया। जो लगभग अब पूर्ण हो चुका है। लेकिन सफाई के दौरान नाले से मलबे को निकालर इन मोहल्लों की सड़कों पर लगा दिया गया। जिसकी वजह से नागरिक सड़क से गुजर तक नहीं पा रहे हैं। इसकी शिकायत कई मोहल्ले के लोगों ने कई माध्यमों से आला अधिकारियों तक पहुंचाई। लेकिन किसी भी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। मोहल्ले के लोगों के कई बार कहने पर सड़क पर लगे नाले से निकाले गए कुछ मलबे को हटवाया गया। लेकिन इसके बावजूद भी  नागरिकों की समस्या में कमी नहीं आई। आलम यह रहा कि मंगलवार की देर रात शुरू हुई बारिश में पूरी सड़क कीचड़ से भर गई। लोग जब सुबह घर से सड़क पर घूमने निकले तो दंग रह गए। कई लोगों को कीचड़ में फिसलकर गिरने से चोंटे भी आई। हालांकि सफाई कर्मियों की तैनाती यहां पर की गई है लेकिन मोहल्ले के लोगों की माने तो कोई भी सफाई कर्मी यहां पर झांकने तक नहीं आता। इसकी वजह से मोहल्ले के नागरिक प्रशासन को बेवफाई की नजर से देख रहे हैं। लेकिन प्रशासनिक अधिकारी की इस समस्या की ओर नजरें इनायत नहीं हो रही हैं।