सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

शिशु समाज शिक्षा केन्द्र ( मेधावी-40) के बच्चों को वितरित की गयीं ड्रेस, ड्रेस पाकर चहके बच्चे

कछौना (हरदोई): विकास खण्ड कछौना के तेरवा दहिगवां स्थित शिशु समाज शिक्षा केन्द्र(मेधावी-40) के बच्चों को आज ड्रेस वितरित की गईं। जिसे इ०अवनीश कुमार सिंह, अध्यक्ष सुभाष शैक्षिक समूह कहली तेरवा गौसगंज के द्वारा वितरण किया गया। इस मौके पर इ० अवनीश कुमार सिंह ने बच्चों को आगे बढ़ने के नये मार्गदर्शन दिये व उनके द्वारा बच्चों से किये गए प्रश्नों का उत्तर सभी बच्चों ने बड़ी सरलता से दिया।

इस अवसर पर शिशु समाज शिक्षा केन्द्र (मेधावी-40) के इंचार्ज प्रमोद कुमार, अध्यापक गोपाल चंद्र, आरती वर्मा, प्रतिमा, सची पटेल, रश्मि देवी, अंशू वर्मा, रिंकी देवी, पीयूष कुमार, प्रतिमा देवी व सैकड़ों सम्मानित अभिभावकगण मौजूद रहे।