हरदोई । कछौना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गाजू में देर रात शराब पीकर आये पति ने अपनी पत्नी को बुरी तरह पीटा, खबर पाकर बचाने पहुंचे साले को उठा कर पटका और साली का सर फोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाजू निवासी मेराजुद्दीन पुत्र साबिर आये दिन शराब पीकर अपनी पत्नी को मारता पीटता है। लेकिन 21 सितंबर को उसने हद कर दी। पहले तो उसने दुकान से दारू ली और घर के बाहर अपने यार दोस्तों के साथ पी। इसके बाद नशे मे धुत चूल्हे में जलाने वाले लकड़ी के ईंधन का बड़ा टुकड़ा लेकर अपनी पत्नी गुड़िया को पीटने लगा। अपनी मां को पिटता देख उसके पुत्र ने पड़ोसी के मोबाइल से अपने ननिहाल फोन कर माँ गुड़िया को बचाने की गुहार लगायी। जब मायके वालों ने थाना कछौना पहुंच कर गुड़िया को बचाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया तो पुलिस ने उन्हें गुड़िया को ससुराल से थाने ले आने के लिए कहा। गुड़िया के भाई रेहान, अदनान और उसकी बहन फरजाना जब पीड़ित गुड़िया को लेने उसके ससुराल गाजू पहुंची तो मेराजुद्दीन ने उन्हें भी नहीं बख्शा। रेहान और अदनान को तो पीटा ही, साथ ही फरजाना के सिर पर रोटी पकाने वाला तावा दे मारा; जिससे उसका सिर फट गया। जैसे-तैसे गुड़िया समेत सभी को लेकर भाई थाना कछौना पहुंचे। जहां से पुलिस ने सभी पीड़ितों का डाक्टरी परीक्षण कराकर मेराजुद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।