मल्लावां में यूपी पुलिस का गालीबाज दारोगा शराब पीकर लोगों से करता हैं बदतमीजी, लोगों ने दारोगा के हंगामे के वीडियो बनाकर किया वायरल

2 माह पहले भी डायल 100 में तैनाती के दौरान शराब के नशे में गाली गलौज करने के मामले में हुआ था लाइन हाजिर

          हरदोई- शराब के नशे में धुत एक दारोगा का गाली-गलौज करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दारोगा शराब के नशे में धुत होकर लोगों को जमकर गाली दे रहा है। लोगों ने जब दारोगा की शिकायत करने की बात कही तो दारोगा राजेंद्र सिंह लोगों पर भड़क गया और धमकी देने लगा। लोगों ने इस पूरे प्रकरण का वीडियो बना लिया और सोशल नेटवर्किंग साइटों पर वायरल कर दिया। यह दारोगा डायल 100 में तैनाती के दौरान भी लोगों से पैसे वसूलने, गाली देने व धमकी देने के वीडियो सामने आने के बाद लाइन हाजिर हुआ था और अभी 20 दिन पहले ही बहाल हुआ है।
           मामला हरदोई के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र का है। यहां दारोगा राजेंद्र सिंह शराब के नशे में धुत है। बदन पर सितारों लगी वर्दी ने शराब के नशे को दोगुना कर दिया और दारोगा हंगामा करने लगा। इसी बीच किसी ने टोक दिया तो दरोगा की शान में गुस्ताखी हो गयी। फिर क्या बावर्दी चुस्त दुरुस्त दारोगा ने कमीना रूप धारण कर लिया और शराब के नशे में लोगों को जमकर गाली गलौच की। लोगों ने जब उस दारोगा की शिकायत करने की बात कही तो दारोगा राजेंद्र सिंह लोगों पर वर्दी का रौब झाड़ने लगा। हालांकि लोगों ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल कर दिया। एएसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि दारोगा को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच सीओ करेंगे।