हरदोई– तेज बारिश के चलते जनपद में गंगा, रामगंगा और गर्रा नदियां चेतावनी बिन्दु पर बह रही हैं। जिसके कारण बाढ़ वाले रेड जोन क्षेत्रों में नदी के जलस्तर के बढ़ने की संभावना है। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए मनुष्यों एवं पशुओं के स्वास्थ्य जांच, चिकित्सीय सलाह एवं आवश्यक दवाओं के वितरण एवं जानकारी के लिए बिलग्राम, सवायजपुर एवं शाहाबाद तहसील के रेड जोन वाले 21 गाँव में चिकित्सीय शिविर के साथ-साथ जागरुकता शिविर लगाने के निर्देश जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने दिए हैं।
इसी क्रम में मल्लावाँ तहसील के पूर्व प्राथमिक विद्यालय शाहपुर पवांर में आयोजित चिकित्सीय शिविर का निरीक्षण मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० रोहतास कुमार ने किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किसी भी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में उपलब्ध दवाओं की जानकारी ली। ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा की समुचित जानकारी दी जाए।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय् के चिकित्सा अधिकारी डॉ० राजेश वर्मा और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी इंद्रभूषण सिंह ने उपस्थित लोगों को मच्छरजनित परिस्थितियाँ न उत्पन्न करने के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि स्वच्छ जल का सेवन करें इसके लिए इंडिया मार्का-2 का ही पानी पीयें। मच्छरों से बचाव के लिए पूरी बांह के कपड़े पहने, रात में मच्छरदानी लगाकर सोएं, घर के कमरों और खिड़कियों में जाली लगवाएं, मच्छररोधी क्रीम या अगरबत्ती का प्रयोग करें। जल भराव न होने दें, खुले हुए कटे फल न खाएं, बासी भोजन का प्रयोग बिल्कुल भी न करें। घर का बना ताजा खाना खाएं। पानी को साफ करने के लिए क्लोरीनेशन का डेमो करके दिखाया गया। इसके साथ ही गाँव में मच्छररोधी दवा का छिड़काव किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम संजय ओझा, सीएचसी अधीक्षक डॉ० संजय सिंह, खंड विकास अधिकारी रामकिशोर सिंह, नायब तहसीलदार मुकेश चौधरी, जेई अशोक प्रसाद देव, पशुपालन विभाग से डॉ० ए०के० श्रीवास्तव, सीडीपीओ डॉ० एस०एन० वर्मा और सीएचसी का स्टाफ मौजूद रहा।