जीएसटी के कारण आज पूरा देश एक मार्केट के रूप में कर रहा काम

केन्द्र सरकार के चार साल पूरे होने पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि एन डी ए सरकार सही नियत के साथ सही दिशा में काम कर रही है, जिससे किसानों, महिलाओं, युवाओं, शोषितों और वंचितों सहित समाज के सभी वर्गों को फायदा हुआ है।

सुशासन देने के लिए सरकार के पिछले चार वर्ष के विभिन्‍न कार्यों का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि बेनामी सम्‍पत्ति कानून 1988 में बनाया गया था, लेकिन इसका प्रभावी क्रियान्‍वयन मौजूदा सरकार के कार्यकाल में हुआ। मूलभूत परिवर्तन हो देश की अर्थव्‍यवस्‍था में उसके लिए जीएसटी का कानून सर्वसम्‍मति से पारित किया गया, जिससे आज पूरा देश एक मार्किट के रूप में काम कर रहा है। अलग-अलग प्रकार के टैक्‍स, अलग-अलग प्रकार के सेस, लगभग 40 टैक्‍स और सेसों को समाप्‍त करके एक टैक्‍स लाने का जो साहसिक कदम इस सरकार ने लिया, ये अपने आप में एक बड़ा हिम्‍मत वाला फैसला था।