अधिकारियों की शिथिलता के कारण अधर में युवक मंगल दल के मैदान

युवक मंगल दल विकसित होने के कारण युवाओं/नौनिहालों की दब रही प्रतिभा

Corruption Feature IV24

कछौना, हरदोई। ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए गांव-गांव खेलकूद मैदान विकसित करने की कार्ययोजना सरकार ने चालू की। परंतु अधिकांश सार्वजनिक भूमि खेलकूद मैदानों पर स्थानीय ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलकूद से वंचित होना पड़ता है। विकास खण्ड कछौना की ग्राम सभा त्यौरी मतुआ के ग्राम त्यौरी में स्थित खेलकूद मैदान पर अवैध कब्जा खाली कर विकसित करने की मांग युवक मंगल दल ने जिला प्रशासन से की है।

दिये गए शिकायत पत्र में बताया गया कि खेलकूद मैदान गाटा संख्या 430 क्षेत्रफल 0.4510 हेक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेखों में युवक मंगल दल के नाम दर्ज हैं, जिस पर आसपास के किसानों ने कब्जा कर रखा है। गांव के युवाओं को खेलकूद के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। युवक मंगल दल के मैदान पर राजस्व कर्मी दीपक व ग्राम प्रधान ने मौके पर पहुंचकर खेलकूद मैदान की पैमाइश कराई थी। कब्जा धारकों को तत्काल खाली कराने की नोटिस जारी की गयी थी।

ग्राम प्रधान मोहम्मद असद ने बताया इस खेलकूद मैदान को शीघ्र मनरेगा से विकसित करा दिया जाएगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को बेहतर मंच मिल सके। गांव की कोई प्रतिभा बेहतर मंच न मिलने के कारण दब न जाए, उन्होंने कहा स्वास्थ्य शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। युवाओं के लिए खेलकूद आवश्यक है। खेलकूद से नौनिहालों व युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है। मैदान शीघ्रविकसित होने की सूचना से युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता