ठीकेदार की शिथिलता के चलते अधर में लटका वृहद् गोशाला निर्माण-कार्य

जिम्मेदारों द्वारा समय से निर्माण कार्य न कराए जाने से क्षेत्रीय किसान कड़ाके की ठंड में रतजगा करने को विवश

कछौना, हरदोई। वर्तमान समय में छुट्टा गौवंश किसानों व राहगीरों के लिए ज्वलंत समस्या है। सरकार के लाख प्रयासों के बावुजूद छुट्टा गौवंशों की समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। जबकि शासन से छुट्टा गौवंशों के संरक्षण व संवर्धन के लिए सतत प्रयासरत है। किसान व बेजुबान दोनो परेशान हैं। छुट्टा गौवंशों से किसान फसल बचाने के लिए रात रात भर रतजगा करने को विवश है।

ग्रामीणो की पुरजोर मांग पर क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने वृहद गौशाला स्वीकृत कराने हेतु शासन को पत्र लिखा। शासन ने प्राथमिकता से विकासखंड कछौना की ग्रामसभा बालामऊ मे वृहद गौशाला के निर्माण कार्य हेतु करोड़ों रुपए के बजट की धनराशि स्वीकृत कर दी। जिसका निर्माण भूमि चिह्नीकरण के बाद कार्य आरंभ हो गया है। कार्यदाई संस्था द्वारा पिलर बनाए जा चुके हैं। ठीकेदार की उदासीनता के चलते कार्य अधर में लटका हुआ है। जिससे क्षेत्रीय किसानों को वृहद गौशाला का लाभ मिलने में असुविधा हो रही है। इस गौशाला में बेहतर सुविधाएं होंगी, गाय के गोबर, मूत्र, दूध का सही उपयोग लाया जाएगा। जिससे गाय मात्र आस्था का विषय नहीं अपितु अर्थव्यवस्था और पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभाएगी। गाय के दूध से पौष्टिक उत्पाद तैयार किए जाएंगे, वही गाय के गोबर का सही इस्तेमाल करते हुए जैविक खाद, गोबरगैस व अगरबत्ती निर्माण में उपयोग होगी। इस वृहद गौशाला से क्षेत्रीय किसानों को छुट्टा गौवंशों से निजात मिलेगी। विधायक के इस कदम की किसान सराहना कर रहे हैं।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता