आओ सभी पढ़ें, सभी बढ़े की जलाये मशाल – ब्रह्मदेव त्रिपाठी

?मिशन प्रेरणा घर आया स्कूलकैंप की अलग-अलग ग्रामो में शुरूआत की

?कौशाम्बी शिक्षा के क्षेत्र में कौशाम्बी जिले में कार्य कर रही संस्था एजुकेट गर्ल्स शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे मिशन प्रेरणा के तहत घर आया स्कूल विद्या कैंप की मशाल लेकर अलग-अलग सभी ग्रामो में शुरूआत की। जिसके तहत करुणा काल में बंद पड़े स्कूलों के स्थान पर गांव के अंदर ही घर में कैंप स्कूल चला कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए बच्चों को साक्षर बनाने की मुहिम शुरू की गई।

इसके विषय में जानकारी देते हुए सहायक प्रोग्राम अधिकारी जय त्रिपाठी बताते हैं इसकेे तहत हम प्राथमिक शिक्षा से वंचित बच्चों का नामांकन कर एवं खेल- खेल के माध्यम से हिन्दी भाषा एवं गणित का ज्ञान कराया जायेगा। कैम्प में बच्चों की सहजता एवं कोविड नियमों का का पूर्णतया पालन किया जायेगा। ये कैम्प डिस्टिक मैनेजर सबनम सैफी डिस्टिक प्रोग्राम अधिकारी रमाकांत प्रजापती एवं व्लाक आफीसर मोहित द्विवेदी जी की निगरानी में होगा। ग्राम बंधवा रजबर में एवं एदिलपुर में चल रहें विद्या कैंप की जानकारी देते हुए आशीष द्विवेदी एवं ब्रम्ह देव त्रिपाठी बताते हैं कि कैंप में आये हुए बच्चों का कैंप के रूचिकर खेलों में खेल-खेल के माध्यम से सीखने मे मन लग रहा हैं। इसमें ग्राम बालिका टीम अग्रणी भूमिका निभा रही है।