पुलिस अधीक्षक हमीरपुर श्री दिनेश कुमार पी के निर्देशन में कानून व्यवस्था,अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रभावी अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान की गई कार्यवाहियाों का ब्यौरा निम्नवत् है ।
04 अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही
थानाध्यक्ष ललपुरा द्वारा अभियुक्त-युवराज पुत्र मईयादीन निवासी उजनेडी आदि 04 नफर की आपराधिक प्रवृति को देखते हुये अभियुक्तों के विरुद्ध थाना ललपुरा मे धारा-3 UP गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी ।
अवैध तमंचे के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त-नितिन गुप्ता पुत्र अनिल निवासी सुभाष बाजार को 01अदद नाजायज तमंचा 12बोर, 03अदद कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध थानाहाजा मे मु0अ0स0-256/17,धारा-3/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
शान्तिभंग की आशंका मे 12 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना ललपुरा पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को दिनांक शान्तिभंग की आशंका मे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
थाना मौदहा पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को शान्तिभंग की आशंका मे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
थाना जरिया पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को शान्तिभंग की आशंका मे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
थाना सुमेरपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को शान्तिभंग की आशंका मे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
थाना बिवार पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों को शान्तिभंग की आशंका मे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
थाना मझगवां पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को शान्तिभंग की आशंका मे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
थाना चिकासी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को शान्तिभंग की आशंका मे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
02 वान्छित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना सुमेरपुर पुलिस द्वारा मु0अ0स0318/17,धारा-354 भादवि के वांछित अभियुक्त-रामकुमार पुत्र मूलचन्द्र निवासी सुरौली बुजर्ग थाना सुमेरपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
थाना जरिया पुलिस द्वारा मु0अ0स0197/17,धारा-354 ख/376 घ/323/504/506 भादवि के वांछित अभियुक्त-अरविन्द पुत्र तुलसीदास निवासी करौदी थाना जरिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
वाहन चेक का ब्यौरा
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दिनेश कुमार पी के आदेशानुसार यातायात व्यवस्था पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जनपद के समस्त थानों में दो पहिया व चार पहिया वाहनो का सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान में हैलमैट,डी.एल ,वीमा, व आवश्यक कागजो का ना होना, तीन सवारी, अवैध नम्बर प्लेट,सीट बैल्ट ना लगाना,ओवरलोडिंग आदि के खिलाफ कार्यवाही की गयी ।चेकिंग अभियान में समस्त थानों से चेक किये वाहनो में 52 वाहनों से 12,900 रु0 सम्मन शुल्क वसूला गया ।