कर्नाटक विधानसभा के लिए जोरदार चुनाव प्रचार बीती शाम समाप्त हो गया। मतदान शनिवार को होगा और वोटों की गिनती मंगलवार को की जाएगी। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कल सभी राजनीतिक दलों ने रैलियां और रोड-शो किये। निर्वाचन आयोग ने मीडिया के जनमत कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है।
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में जोरों की चुनाव प्रचार के बाद आज शाम सभी प्रचारक चुनावी अखाड़े से बाहर निकले है। कुल 223 विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को मतदान होगा। जयनगर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार बी.एन.विजय कुमार के निधन की वजह से यह चुनाव नहीं हो रहा है। कुल 2636 उम्मीदवार 223 मत क्षेत्रों में लड़ रहे हैं, जिनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 617 है। इस बीच, मंगलवार को एक फ्लैट से मतदाता पहचान पत्र जब्त किये जाने के बाद, आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के लिए आर. आर. नगर से कांग्रेस उम्मीदवार मणिरत्न नायडु के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि चुनाव उपायुक्त की रिपोर्ट मिलने के बाद इस सीट का चुनाव रद्द करने के बारे में फैसला किया जाएगा।