विजय कुमार-
आज दुर्गापुर पश्चिम बंगाल में म्यूनिसिपल कार्पोरेशन के चुनाव में धाँधली की बात सामने आयी है । यहाँ जयगुरूदेव हाईस्कूल बी- जोन के बूथ संख्या 111 में दोपहर के समय तृणमूल काँग्रेस प्रत्याशी के गुंडों एवं प्रशासन के डंडों के बल पर मतदान कराए जाने की खबर है। एक स्थानीय सूत्र के मुताबिक जो स्वयं मतदान करने गये थे, उनके साथ ये वाकया हुआ । निर्वाचन आयोग को संज्ञान लेना चाहिए।