खेत में भरे पानी मे दौड़ा करंट, युवक की मौत व महिला झुलसी

              हरदोई- सुरसा थाना क्षेत्र के जालेवाखेडा मजरा मोंना गांव निवासी जोगेंद्र कुमार पुत्र मनोहर की शुक्रवार रात खेत के भरें पानी में दौडे विद्युत करंट से उसकी मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि पुत्र जोगेंद्र को बचाने गई उसकी मां निर्मला भी करंट से झुलस गई ,घटना की जानकारी होते परिवार में कोहराम मच गया परिजनों ने कंरट से झुलसी निर्मला को सी एच सी में भर्ती कराया,परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पडोसी खेत मालिक गांव निवासी नेकराम पुत्र बडकाई पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी ।
               निर्मला पत्नी स्वर्गीय मनोहर ने बताया की शुक्रवार देर शाम को वह और उसका पुत्र जोगेंद्र पंपसेट से खेत में पलेवा कर रहे थे । रात करीब दस बजे जोगेंद्र पानी बांंधने के लिए खेत के दूसरी ओर चला गया । जब जोगेंद्र काफी देर तक  वापस नहीं आया तो मैं वहां पहुंची और देखा कि जोगेंद्र औंधे मुंह खेत के पानी में पडा था । निर्मला ने बताया जैसे ही उसने जोगेंद्र को उठाया तो वह भी विद्युत करंट की चपेट आकर आंशिक रूप से झुलस गई और बचाओ -बचाओ चिल्लाने लगी । उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव निवासी और जोगेंद्र का छोटा भाई विजेंद्र भी मौके पर पहुंचे तो देखा कि पडोसी खेत के मालिक गांव निवासी नेकराम पुत्र बडकाई की झोपडी में विद्युत तार टूटकर खेत के पानी में पडा है । गांव वालों ने आनन -फानन टूटे पडे तार की सप्लाई काटकर निर्मला और जोगेंद्र को उठाया लेकिन तब तक जोगेंद्र की मौत हो चुकी थी और निर्मला कंरट से झुलस गई थी । घटना से परिवार में कोहराम मच गया परिजनों ने आनन -फानन निर्मला को सी एस सी सुरसा में भर्ती कराया । मृतक के भाई विजेंद्र ने बताया की जोगेंद्र की पत्नी सरोजिनी के तीन बच्चे शिमला आदित्य और अंजली है । सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भिजवाया ।