विद्युत शिकायत निवारण कैंप का किया गया आयोजन

कछौना (हरदोई) : विद्युत उप केंद्र कछौना की तरफ से शनिवार गाजू रोड पर विद्युत शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल छोटी बड़ी 75 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें 70 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। साथ ही 3.2 लाख रुपये बिजली बिल भी जमा कराया गया।

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि यह चेकिंग अभियान निरन्तर चलता रहेगा। विद्युत बिल बकाया पर विच्छेद संयोजनों का पुनः जुड़ा पाया जाने पर विद्युत अधिनियम की धारा 138बी० विद्युत चोरी के विरुद्ध विद्युत अधिनियम एवं विद्युत की धारा 135 में एंटी पावर थेफ़्ट हरदोई में एफआईआर दर्ज कराई गई, साथ ही सभी उपभोक्ताओं से समय पर विद्युत बिल जमा कराएं जाने को लेकर अपील की।

इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी रविन्द्र कुमार, अवर अभियंता राजकुमार गुप्ता, टेक्नीशियन भिखारी लाल, हर्ष सिंह, अवधेश, सीएससी संचालक मोनू शुक्ला एवं अन्य विद्युत कर्मी मौजूद रहें।

रिपोर्ट – पी० डी० गुप्ता