जर्जर तारों से हो रही विद्युत आपूर्ति, कभी भी हो सकता हादसा

हरदोई– विद्युत उप केंद्र कछौना के अंतर्गत ग्राम भीरीघाट, त्यौरी, मोहाई, गनेशपुर, बनियन खेड़ा, मतुआ, मरेउरा को जाने वाली लाइन काफी पुरानी/जर्जर होने के कारण गर्मी के मौसम में हादसे बढ़ गए हैं। जिससे जनहानि व पशुहानि होने की घटनाएं प्रकाश में आती हैं। ग्रामीणों ने लगातार कई वर्षों से जर्जर विद्युत लाइन बदलवाने की मांग कर रहे हैं।

बताते चले विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत उपकेंद्र कछौना से हाईटेंशन लाइन ग्राम मोहाई, भीरीघाट, देवनपुर, तकिया, गनेशपुर, त्यौरी, मतुआ, मरेउरा आदि दर्जनों ग्रामों को गई है। यह विद्युत लाइन काफी पुरानी है, जिसके कारण तार ढ़ीले व जर्जर हो गयी है। जिसके चलते आए दिन तार टूटने से जनहानि/पशुहानि हो चुकी हैं। कई बार किसानों के पालतू पशु चपेट में आने से मृत्यु हो चुकी है। किसान खेतों में जाने से हमेशा भयभीत रहते हैं। हमेशा अनहोनी घटना की आशंका बनी रहती है। 

इस ज्वलंत समस्या के निराकरण के लिए ग्राम प्रधान असद शाहिद, संयोजक जय हिंद जय भारत मंच के पी०डी० गुप्ता ग्राम प्रधान सोनी सिंह मरेउरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य रेनू तिवारी, राहुल श्रीवास्तव, दीपक सिंह उर्फ दीपू, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश कुमार, रजनीश कुमार, पूर्व ग्राम प्रधान साहब लाल, युवा कार्यकर्ता देवेंद्र कुमार आदि ने दर्जनों बार शासन प्रशासन से जर्जर विद्युत लाइन बदलने की मांग की। विभागीय अधिकारी बजट के आवंटन पर लाइन बदलवाने की बात कहकर कर्तव्यों की इतिश्री कर लेते हैं। जिसका खामियाजा आम जनमानस को उठाना पड़ता है।