विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते खुले में रखे विद्युत ट्रांसफार्मर से हो रहे हादसे, जिम्मेदार मौन

गौसगंज– विकास खण्ड कछौना क्षेत्र की ग्राम सभा गौसगंज में विद्युत विभाग की खाऊ-कमाऊ नीति के चलते खुले में ट्रांसफार्मर रखे होने के कारण हादसे हो रहे हैं और किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। इस संदर्भ में कई बार स्थानीय लोगों ने प्रार्थना पत्र दिया गया, परंतु विभागीय अधिकारियों ने ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा, जिसके कारण आये दिन बेजुबान पशु मौत के घाट उतर रहे हैं।

ग्रामसभा गौसगंज में बरातघर व एएनएम सेंटर पर लोगों का आवागमन रहता है, परन्तु प्रांगण में खुला ट्रांसफार्मर रखा होने के कारण खतरे का अंदेशा बना रहता हैं। लोग दहशत में जीवन जीने को विवश हैं, विभागीय अधिकारी पूरी तरह मौन है। आखिरकार विद्युत विभाग के कर्मचारी व अधिकारी सरकार को बदनाम करने की साज़िश क्यों करते नजर आ रहे हैं, जबकि सरकार जनता की समस्या को देखते हुए बिजली विभाग को सख्त आदेश है कि पूर्व समाधान दिवस आज कई कार्यक्रमों का आयोजन करके जनता की समस्या का समाधान किया जाए, किंतु बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।

रिपोर्ट – पीडी गुप्ता