आजादी के 70 वर्ष बीतने के बाद भारत सरकार की ‘पॉवर फ़ॉर आल’ योजना दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत ग्राम सभा महरी के गांव सेमरा कलां व ग्राम सभा त्योरी मतुआ के ग्राम लालपुर एवं जसवंतपुर में विद्युतीकरण का कार्य शुरू हो गया है जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है ।
बताते चलें कि आजादी के 70 वर्ष बीत जाने के बाद भी ग्राम सभा महरी के गांव सेमरा कलां, ग्राम सभा त्योरी मतुआ के गांव लालपुर व जसवंतपुर विद्युतीकरण से वंचित थे । इन ग्रामों में विद्युतीकरण न होने से गांव का सर्वांगीण नहीं हो पा रहा था । मोबाइल चार्ज करने हेतु दूर – दराज के गांवों में लोगों को जाना पड़ता था, वहीं गांव के नौनिहाल बच्चे आज भी दीपक की रोशनी में पढ़ने करने को विवश थे । अँधेरे के कारण खुले में शौच जाने पर पुरुष व महिलाओं के साथ कोई न कोई अनहोनी घटना घट जाती थी । इन अँधेरी गलियों से आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था । वहीं किसानों को बिजली के अभाव में सिंचाई का कार्य भी बाधित रहता था । इन समस्याओं को ग्राम सभा की युवा टीम ने जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य मीरा वर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य सेमरा कलां अंकित वर्मा, जय हिंद जय भारत मंच के संयोजक सुरेंद्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता पी०डी०गुप्ता, लालता सिंह, शैलेन्द्र सिंह, मुमताज अली, पार्षद संजय राठौर आदि ने ग्रामसभा में विद्युतीकरण कराने के लिये ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा जी, क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा जी, सांसद अंजू बाला जी, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जी, प्रबन्ध निदेशक, जिलाधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता आदि को लिखित पत्र भेजकर विद्युतीकरण की मांग की थी । जिसमें युवा साथियों की मेहनत रंग लाई, उनके गांव दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत 12वीं योजना में चयनित कर लिए गये । जिसके चलते इन गांवों में कार्यदायी संस्था नागार्जुन द्वारा विद्युतीकरण कार्य आरंभ हो गया है । ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है । बुजुर्ग ग्रामीण बड़ी खुशी से कहते नही थक रहे हैं कि भारत सरकार, गांव के युवा साथियों व जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयास से अपनी जिन्दगी में गांव में बिजली देखने का मौका मिला है । ग्रामीण खुशी से फूले नही समा रहे हैं । बड़े – बूढ़े, बच्चे, महिलायें सभी के चेहरे पर एक नई उम्मीद की किरण नजर आ रही है ।