अलगाववादियों का मातम कश्मीर को भारी पड़ रहा है

terrorist, Kashmir, separatist, india, news,

आतंकवादियों द्वारा आतंकी बुरहान वानी की मौत के एक साल पूरा होने पर अलगाववादियों का मातम कश्मीर को भारी पड़ रहा है । इस दिन को देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था भी की गयी थी । इसी के मद्देनजर कई पाबंदियों के साथ ही कर्फ्यू के चलते कश्मीर में दो दिनाें तक जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा । आज स्थिति कुछ सामान्य है । घाटी में लगभग सभी जगह स्थिति ठीक ही रही लेकिन शोपियां में लगातर तीसरे दिन भी व्यापार और अन्य गतिविधियां प्रभावित रहीं । शोपियाँ में आतंकवादियों के समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच सुबह तनातनी की खबर है ।