कछौना, हरदोई। विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत खंड शिक्षा कार्यालय कछौना में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय “हमारा आंगन, हमारे बच्चे” उत्सव का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य 3 से 8 वर्ष तक आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा को मजबूत करना है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में आधारभूत साक्षरता के प्रथम सोपान के रूप में पूर्व प्राथमिक शिक्षा को चिन्हित किया गया था। बुनियादी साक्षरता एवं प्राथमिक अंकीय दक्षता प्राप्त करने हेतु प्राथमिक शिक्षा का शोभा सार्वभौमिकरण किया जाना लक्षित है। बुनियादी साक्षरता हेतु लक्षित आयु वर्ग 3 से 8 वर्ष को निर्धारित अधिकतम स्तर की संप्राप्ति के उद्देश्य से शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निपुण भारत का 5 जुलाई 2021 को शुभारंभ किया गया था। जिसको लेकर समस्त विकास खण्ड में एक साथ हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन समुदाय को पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ना है। जिसके फलस्वरूप आयु वर्ग 3 से 6 वर्ष के बच्चों का आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकन एवं नियमित उपस्थिति में बढ़ोतरी होना अपेक्षित है। इसके साथ ही निपुण भारत के अंतर्गत चयनित बुनियादी साक्षरता के अंतर्गत कक्षा 1,2,3 हेतु निर्धारित लक्ष्यों की संप्राप्ति राज्य की कार्य योजना से जन समुदाय को अवगत कराना है। पूर्व प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत संबंधित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में प्राथमिक विद्यालय के नोजल अध्यापक एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री के सहयोग से 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को गतिविधि के आधार पर आवश्यक दक्षताओं को पूर्ण किया जा सकेगा।
इस कार्यक्रम के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार बोस, ए०आर०पी० राजेश कुमार, जगबीर सिंह, लाल बहादुर सिंह, दीपक जायसवाल, विपिन कुमार शुक्ला, विजय कुमार, प्रवीण कुमार के साथ-साथ समस्त अध्यापक गण व आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री मौजूद रहीं।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता