अजुहा के प्रमुख चौराहे से हटाया गया अतिक्रमण, दुर्घटनाओं पर लगा अंकुश

कौशांबी। सैनी थाना क्षेत्र के अजुहा पुलिस चौकी में तैनात नवागत चौकी इंचार्ज मनोज कुमार राय राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित चौराहै में सड़क के किनारे दो पहिया, चार पहिया वाहन सवार दुकानों से सामान लेने के लिए वाहन खड़ी कर कर देते थे। सड़क किनारे ठेला, ऑटो रिक्शा, चाट गोलगप्पे की दुकान, फलों की दुकान ठेले में अतिक्रमण दुकानदार कर रहे थे। आए दिन राहगीरों को जाम के झाम से दो-चार होना पड़ता था। जिससे सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती रहती थी।

नवागत चौकी इंचार्ज ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए प्रयागराज कानपुर मार्ग भोला चौराहे पर दुकान दुकानदारों द्वारा हो रहे अतिक्रमण को हटवा कर बैरिकेडिंग लगवाकर दो सिपाही तैनात कर देने से तेज रफ्तार आने वाले वाहनों की स्पीड कम हो जाने से सड़क दुर्घटनाएं कम हो रही है और अराजक तत्व बगले झांकने पर मजबूर होकर जिला बदर होते नजर आ रहे हैं। नवागत चौकी इंचार्ज महोदय के जनहित में सराहनीय कार्य से एक तरफ जहां सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगा है। वही क्षेत्र के नागरिक विभिन्न चौराहों पर चौकी इंचार्ज की प्रशंसा भी करते नजर आ रहे हैं।