दूसरी बार महिला विश्वकप का फाइनल खेल रहे भारत को इस बार भी उपविजेता बन कर ही सन्तोष करना पड़ेगा । महिला क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में लार्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैण्ड के साथ खेलते हुए भारतीय महिला टीम 220 रन बनाकर ऑलऑउट हो गयी । इस तरह तीन बार विश्वकप खिताब जीतने वाली इंग्लैण्ड की टीम ने चौथी बार महिला क्रिकेट विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल कर लिया है । आज मैच में इंग्लैण्ड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी । पहले खेलते हुए इंग्लैण्ड की टीम ने सात विकेट पर 228 रन बनाकर भारतीय दल को 229 रन का लक्ष्य दिया । भारत की ओर से गेंदबाजों में झूलन गोस्वामी ने तीन और पूनम यादव ने दो विकेट लिए। एक समय भारत की जीत तय लग रही थी । लेकिन शिखा पाण्डे और दीप्ति शर्मा के ऑउट होने के साथ ही भारतीय टीम के विश्वकप जीतने की सम्भावनाएं खत्म हो गयी थीं । भारतीय महिला टीम की पुछल्ली बल्लेबाजों ने पूरी तरह निराश किया ।