स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में छात्र छात्राओं की सेहत को परखा 

          दो दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लगभग 15 सौ से अधिक छात्र छात्राओं की सेहत को परखा गया। राजधानी लखनऊ से आयी लगभग दर्जन भर से अधिक डाक्टरों की टीम ने इस संस्थान के पाठशाला द ग्लोबल स्कूल सहित इंटर व डिग्री कालेज के छात्र-छात्राओं का मेडिकल चेकअप किया। इस कैम्प के समापन अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधक अवनीश सिंह भी मौजूद रहे।
            गौसगंज इलाके के कहली-तेरवा स्थित सुभाष चंद्र बोस महाविद्यालय में मंगलवार को आयोजित हुए इस शिविर  में डिग्री कालेज के छात्रों की सेहत को परखा गया। वहीं दुसरे दिन बुधवार को इस शिविर का समापन पाठशाला द ग्लोबल स्कूल के कैम्पस में हुआ। इस मौके पर मौजूद सोसाइटी के प्रबंधक अवनीश सिंह ने कहा कि  स्वस्थ्य तन से ही स्वस्थ्य मन की परिकल्पना की जाती है। गुणवत्ता परक शिक्षा के साथ ही छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहकर उनका सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। इस मौके पर पाठशाला की प्रिंसिपल प्रियंका भारद्वाज ने नन्हे मुन्ने बच्चों को गंदगी से बचकर रहने के गुर सिखाये ।।