सीएचसी, कछौना के ईएमटी अनिल कुमार कोरोना मरीजों के लिये मसीहा

कछौना (हरदोई)- फैलती हुई इस महामारी में एक तरफ जब पूरा देश कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जूझ रहा है, अपने अपनों से दूरी बना रहे हैं, अंतिम संस्कार में लोग जा नहीं पा रहे हैं। ऐसे में कछौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात ईएमटी अनिल कुमार कोरोना मरीजों को कछौना से एल 2 अस्पताल पहुंचा रहे हैं । इस कार्य में जोखिम होने के बावजूद वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं । उनके अंदर सेवाभाव की भावना यह कार्य करा रही है।

अनिल के परिजन ड्यूटी करने से मना कर रहे हैं, परंतु वह उनको समझा-बुझाकर अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं। उन्होंने आमजनों से मार्मिक अपील की है, कि वर्तमान समय में इस महामारी की दूसरी लहर बहुत ही तेजी से चल रही है। जिन व्यक्तियों का ऑक्सीजन सैचुरेशन 90 के ऊपर है वह लोग घरों में आइसोलेट रहें। स्वास्थ्य सेवाएं सीमित है, इसलिए बेड, आईसीयू, वेंटीलेटर गंभीर मरीजों के लिए खाली रखें। जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता है, जिनको जरूरत है उन लोगों की जिंदगी बचाने में साथ दें। हम सब को डरने की जरूरत नहीं है। डॉक्टर की सलाह से ही दवा लें। स्वास्थ्य कर्मियों को आप के हौसले की जरूरत है। ज्यादा से ज्यादा सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए स्वयं को व मानवता को बचाना है।