जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना में धोखाधड़ी एवं जबरदस्ती आवास की धनराशि निकाले जाने पर अहिरोरी ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत महीनकुण्ड के प्रधान प्रतिनिधि बृज किशोर पाल एवं संजय पुत्र श्रीराम के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। यह जानकारी देते हुये उपायुक्त स्वतः रोजगार/खण्ड अधिकारी अहिरोरी ने बताया कि श्रीमती यशोदा पत्नी अहिबरन के कथनानुसार प्रधानमंत्री आवास की प्रथम किस्त चालीस हजार रूपये खाता संख्या 74170510002591 बैंक आफ इण्डिया शाखा शुक्लापुर मे प्राप्त हुई जिसमे से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बृज किशोर पाल द्वारा बीस हजार रूपया ले लिया। इसके साथ ही एक सादे स्टाम्प पर अंगूठा/हस्ताक्षर बनवाकर अपने पास रख लिया। आवास निर्माण अभी अधूरा है। इसी प्रकार मीना पत्नी किशन, रमाकन्ती पत्नी केसरी, सबिता पत्नी आशाराम ने भी 20-20 हजार रूपये प्रधान प्रतिनिधि बृजकिशोर पाल द्वारा ले लिये जाने एवं सादे स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर/अंगूठा कराने की शिकायत की उनके भी आवास अधूरे हैं जिसकी जांच उपायुक्त स्वतः रोजगार/खण्ड विकास अधिकारी द्वारा की गई जिसमे प्रधान प्रतिनिधि बृजकिशोर पाल व सादे स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर करवाने पर संजय पुत्र श्रीराम के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गई।
Related Articles
नारेबाजी के मामले में दर्ज हुई अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर
June 24, 2018
0
आचार संहिता के पालन में कोताही पर डीएम ने सीओ शाहाबाद को लताड़ा
November 6, 2017
0
लाखों रुपए खर्च कर बने सामुदायिक शौचालय महज शोपीस, लोकार्पण के बाद भी लटक रहे ताले
January 9, 2021
0