शादीशुदा महिला को अगवा करने का आरोप रिपोर्ट दर्ज

बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम भदेवना निवासी गुड़िया पत्नी रामभजन ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरी लड़की सुगंधा उम्र करीब 20 वर्ष की शादी जगदीश पुत्र हंसराज निवासी ग्राम उधरनपुर थाना अमृतपुर जिला फर्रुखाबाद के साथ कर दी थी । सुगंधा कुछ दिन पहले ससुराल से मायके आयी थी । पड़ोसी बड़क्के पुत्र रामनिवास अक्सर घर आता जाता था । दिनांक 1-10-2017 को बड़क्के गांव निवासी रामनिवास, ऋषिराम की मदद से सुगंधा को कहीं लेकर चला गया । मामले की रिपोर्ट लिख पुलिस आगे की जाँच कर रही है ।