सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

प्रशिक्षण में अनुपस्थित 62 कार्मिकों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की सिफ़ारिश

विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण का आयोजन 01 व 02 फरवरी को किया गया। दोनों दिनों में अनुपस्थित रहे पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज राजकीय इण्टर कॉलेज में हुआ, जिसमें 62 कार्मिक अनुपस्थित रहे।

मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक राधेश्याम ने ट्रेनिंग में गैरहाजिर रहने वाले कार्मिकों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी है, जिसमे 39 पीठासीन और 23 प्रथम मतदान अधिकारी हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि एफआईआर के साथ अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के लिये उच्चाधिकारियों को लिखा जा रहा है।