टूटते परिवारों को जोड़ने के पुनीत कार्य में लगा परिवार परामर्श केंद्र, मिलाए 09 जोड़े

पुलिस लाइन हरदोई में टूटते परिवारों को जोड़ने के पुनीत कार्य में लगे परिवार परामर्श केंद्र द्वारा आज दिनांक 03/06/2018 को 24 मामलों की सुनवाई की गई । परामर्शदाताओं के प्रयास के चलते इनमें से 09 जोड़े एक साथ रहने को राजी हुए ।

परिवार परामर्श केन्द्र समिति माह के प्रथम एवं तृतीय रविवार को पुलिस लाइन हरदोई सभागार में उभय पक्षोंं की समस्याओं पर वार्ता कर निस्तारण कराया जा रहा है । मतभेद भुलाकर आगे फिर से साथ-साथ रहने और चलने को तैयार हुए युगलों की विदाई पुलिस लाइन से कराई गई। परामर्शदाताओं में प्रमुख रूप से अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी महिला थाना, प्रभारी उपनिरीक्षक महिला सहायता प्रकोष्ठ व अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।