प्रधान के परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों ने की लूटपाट

राज चौहान (हरदोई)-


थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के राम नगर गाँव में देर रात असलाह धारी बदमाशों ने प्रधान के घर को बनाया निशाना। परिवार को बंधक बना कर की लूटपाट, जेवर समेत लगभग 5 लाख की लूट। विरोध करने पर चलाई गोली पूरे परिवार को जमकर पीटा, प्रधान समेत आधा दर्जन परिवार के लोग गम्भीर रूप से घायल, कुछ का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज बाकी लोग लखनऊ रिफर।