हरदोई– पी०बी०आर० इंटर कॉलेज, तेरवा गौसगंज में प्रधानाचार्य सुश्री इन्द्रा देवी की सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के सभी अध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सुश्री इन्द्रा देवी के लंबे कार्यकाल एवं स्वच्छ छवि की सभी ने प्रशंसा की।
मालूम हो कि बालामऊ निवासिनी सुश्री इन्द्रा देवी क्षेत्र के प्रतिष्ठित पटेल बताशो राजरानी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर विगत सात वर्षों से कार्यरत थीं। विद्यालय में हिंदी प्रवक्ता के रूप में साढ़े तीन दशक तक इन्होंने अपनी सेवा दी। वह अपनी सादगी और अनुशासन के लिए क्षेत्र ही नहीं अपितु जनपद में जानी जाती थीं। प्रधानाचार्य की सेवानिवृत्ति के अवसर पर सभी अध्यापक कर्मचारियों की आंखें नम थीं। सुश्री इन्द्रा ने सभी से भ्रातृवत प्रेम किया। उनकी यही पूंजी रही। विद्यालय के प्रबंधक ने इन्द्रा दीदी को सम्मानित करते हुए उन्हें शेष जीवन के लिए शुभकामना दी।
गणित के प्रवक्ता श्री राजीव मिश्र ने कहा कि हमने प्रधानाचार्य के साथ लगभग 36 वर्ष तक अध्यापन कार्य किया। इस दौरान हमें एक बहन और एक अभिभावक की तरह उनका सान्निध्य मिलता रहा। इस अवसर पर रसायन शास्त्र के प्रवक्ता श्री प्रदीप नारायण मिश्र ने इन्द्रा दीदी के व्यक्तित्व की सराहना करते हुए कहा कि हमे उनमे सदैव एक अभिभावक और बड़ी बहन का दर्शन हुआ। विज्ञान के शिक्षक आनंद द्विवेदी ने कहा कि हमे इंदिरा दीदी से जो सहयोग व साथ प्राप्त हुआ उसके हम सदैव ऋणी रहेंगे। कक्षा दस की छात्रा सृष्टि पटेल ने कहा कि प्रधानाचार्य सुश्री इन्द्रा दीदी हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं। हमारे गांव बालामऊ से निकलकर इस प्रतिष्ठित विद्यालय की प्रधानाचार्य बनकर उन्होंने हम लड़कियों को हौसला दिया है कि हम भी मेहनत करके इनकी तरह कुछ बन सकते हैं।
विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने उनके सम्मान में स्टैंडिंग ओवेशन दिया। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्या ने अपने अग्रज व अध्यक्ष को अंगवस्त्र देकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के जिलाध्यक्ष श्री राजीव कुमार मिश्रा, पी बी आर के अध्यक्ष, संरक्षक, प्रबंधक, उप प्रबंधक, वर्तमान प्रधानाचार्य डॉ० रामनरेश मिश्रा, प्रदीप नारायण मिश्रा, आनंद द्विवेदी, अनिल यादव, मनीष पाठक, शिवलाल राम, आलोक कुमार, राकेश द्विवेदी, संस्कृत के प्रवक्ता अजय प्रताप नागर, आकाश, शेर सिंह, अनूप, मृदुल आदि शिक्षक-कर्मचारी मौजूद रहे।