भाकियू लोकतांत्रिक ने दी इंस्पेक्टर को भावभीनी विदाई

पिहानी के कोतवाली प्रभारी रहे श्यामबाबू शुक्ला को भाकियू लोकतांत्रिक ने भावभीनी विदाई दी। गोपामऊ रोड पर आयोजित कार्यक्रम में किसानों ने उनकी न्यायप्रिय शैली पर रोशनी डालते हुए कहा जो मित्र पुलिस का चेहरा पेश किया उसकी कल्पना लोग करते थे।

 

कार्यक्रम आयोजक तहसील अध्यक्ष राहुल मिश्रा ने कहा कि कोतवाली प्रभारी रहते हुए अपने पद का निष्ठापूर्वक निर्वाहन किया। पद दिया जाता है कर्तव्य निभाने के लिए इस वाक्य को चरितार्थ करते हुए पब्लिक और पुलिस के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए अपराध को शून्य कर दिया। बोले कि बिना किसी पैरवी कर भी आम आदमी की न सिर्फ बात सुनी गई बल्कि प्राथमिकता के आधार पर उसकी शिकायत का समाधान भी हुआ। किसानों की कोई भी समस्या रही हो उसका समाधान एक कुशल प्रसशक की तरह किया। लोगो के बीच उनकी एक अलग पहचान बन गयी थी अपनी बात रखने में आमआदमी को भी कोई संकोच नही होता था। अधिकारी के साथ ही शुक्ला जी एक बेहतरीन इंसान है इसका संदेश क्षेत्र के प्रत्येक कोने में गया। भावुक पल पर बोलते हुए इंस्पेक्टर श्यामबाबू शुक्ला ने कहा कि स्थानांतण एक सामान्य प्रक्रिया है,यहां के लोगो ने जो स्नेह दिया उसे कभी भूल नही पाएंगे। लोगो ने बहुत सहयोग दिया और विश्वास जताया यह हमारी उपलब्धि रही।कार्यक्रम को भाकियू लोकतांत्रिक के कार्य वाहक परदेश अध्यक्ष श्यामू शुकला ,हरदोई जिला अध्यक्ष बीरू सिंह ,सीतापुर के संगठन मंत्री संजीव शुक्ल , कुशी बाजपई ,अनिल बाजपई ,सत्यवीर सिंह रिंकू ,भोले सिंह ने भी संबोधित किया।  किसान नेता राहुल मिश्रा ,श्यामू शुक्ला व अन्य पदाधिकारी ने माल्यार्पण किया और स्मृति चिन्ह भेंट किये।