प्रभारी निरीक्षक को स्टाफ व गणमान्य नागरिकों ने सम्मान पूर्वक दी विदाई

कछौना (हरदोई) – कोतवाली कछौना प्रभारी निरीक्षक पद पर तैनात रहे जितेंद्र मोहन सरोज का पचदेवरा के लिए स्थानांतरण होने पर कोतवाली परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया l जहां क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर विदाई समारोह में शिरकत की l इस दौरान पूरा माहौल गमगीन हो गया उनकी विदाई के दौरान हर व्यक्ति की आंखें नम थी l
जनपद हरदोई की कोतवाली कछौना में तैनात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र मोहन सरोज का पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के द्वारा शुक्रवार शाम कछौना से पचदेवरा स्थानांतरण का आदेश जारी होने की सूचना कस्बे में मायूसी सी छा गई l क्योंकि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र मोहन सरोज ने अपने अच्छे व्यवहार से कछौना कस्बे तथा क्षेत्र में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली थी l रविवार को जब स्थानांतरित प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र मोहन सरोज हरदोई जनपद के थाना पचदेवरा का चार्ज लेने के लिए कछौना से जाने लगे तो कछौना पुलिस स्टाफ और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने प्रभारी निरीक्षक के सम्मान में एक विदाई समारोह का आयोजन किया l
विदाई समारोह में कोतवाली कछौना पुलिस स्टाफ के सभी कर्मचारियों तथा उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने अपने स्थानांतरित प्रिय प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र मोहन सरोज को फुल माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी l अपने विदाई समारोह के दौरान प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र मोहन सरोज ने कहा कि मेरी 11 माह की ड्यूटी में कभी ऐसा लगा ही नहीं कि मैं थाने में ड्यूटी कर रहा हूँ, कस्बे तथा क्षेत्रवासियों ने मुझे एक परिवार के सदस्य की तरह सम्मान दिया l यहाँ कार्य करने का एक अलग ही अनुभव रहा जिसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा l सहयोगी पुलिस साथियों के प्रति उन्होंने आभार प्रकट किया जोकि सदैव कदम से कदम मिलाकर कार्य में निष्ठा से लगे रहे l बीते दिन लखनऊ में हुई घटना के प्रति खेद व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस को सदैव गुड वर्क करना चाहिए यदि गुरुदेव वर्क नहीं कर सकते तो बैड वर्क कभी नहीं करना चाहिए l समारोह में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष ब्रह्म कुमार सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा है अपने कुशल व्यवहार व अच्छी कार्यशैली के कारण है उन्होंने क्षेत्र में काफी लोकप्रियता हासिल की l शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य रामशंकर शुक्ला ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सभी से पुलिसिया व्यवहार के बजाय मैत्रीपूर्ण व्यवहार बनाए रखा जिससे जनता में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना को बल मिला l इनके मैत्रीपूर्ण व्यवहार का ही परिणाम है कि आज इस विदाई समारोह में इतनी बड़ी संख्या में हम सब एकत्रित हुए हैं l

बताते चलें कि कोतवाली कछौना के स्थानांतरित प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र मोहन सरोज अपने कुशल व्यवहार के लिए काफी मशहूर हो गए थे उनके विदाई समारोह के दौरान हर लोगों की आंखें नम थी l इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्रह्म कुमार सिंह, मंडल महामंत्री अनूप दीक्षित, पुनीत गुप्ता, शिवम मिश्रा, प्रेम कुमार, प्रधान पति शैलेंद्र कुमार, प्रधान हरिनाम रावत, जितेंद्र कुमार, पूर्व प्रधान अवधेश रावत, डॉ आशीष गुप्ता, वारिस मियां, प्रधानाचार्य राम शंकर शुक्ला, क्षेत्र पंचायत सदस्य राममिलन, क्षेत्र पंचायत सदस्य अनस, युवा नेता अशर्फीलाल, समस्त पुलिस स्टाफ सहित आदि लोग मौजूद रहे l