किसानो की कंपनी ने क्षेत्र को दी तरक्की की नयी राह

कछौना- विकास खण्ड कछौना के यू०जे० पैराडाइज लान में वार्षिक डेयरी किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। किसानों द्वारा स्वयं मिलकर दुग्ध उत्पादन में किसान विकास कंपनी खड़ी कर दी जिसकी शुरुआत फरवरी 2017 से मात्र 234 किसानों के साथ शुरुआत की जिसका पड़ाव धीरे धीरे 9 हजार किसानों का समूह खड़ा हो गया। जिसका उत्पादन 9 लाख लीटर व व्यवसाय 9 करोड़ का खड़ा हो गया। किसानों ने अपनी मेहनत व लगन से एक नया मुकाम हासिल कर लिया। जिससे एचसीएल फाउंडेशन व आनंदी ग्रुप का विशेष सहयोग रहा। जिसमे किसानो के दुग्ध उत्पादन की अच्छी गुणवत्ता अच्छा आहार पशुओं का बेहतर स्वास्थ्य व अच्छी नस्ल के लिए जागरूक किया जाता है।

इस गोष्ठी में दूर दराज के किसानों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। गोष्ठी में एचसीएल के योगेश कुमार ने इस कंपनी के बारे में प्रकाश डाला। यह किसानों के साथ मिलकर कैसे कार्य करती है। किसान विकास के सी०ई०ओ० एस०एम० त्रिपाठी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा भारतवर्ष कृषि प्रधान देश है। किसानों के सामाजिक व आर्थिक जीवन में बदलाव के लिए कई प्रभावी योजनाएं चलाई गई है। यह किसान विकास ब्लॉक कछौना, बेहन्दर व कोथावां में शुरुआत कर किसानों की आजीविका का विकास किया। किसानो द्वारा दिए गए दूध का उचित मूल्य देखकर उन्हें अपने लाभ का भागीदार भी बनाया। पशुओं की देखभाल पशु आहार स्वास्थ्य संगठन के माध्यम से अच्छी नस्ल के पशुओं से दुग्ध क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन किया गया है। यह बताया कैसे एक छोटी सी शुरुआत से वर्ष 17 व 18 में वार्षिक टर्न ओवर 45.36 करोड रुपए का लक्ष्य हासिल किया गांव का विकास हो रहा है। लोगों के जीवन में बदलाव हो रहा है हमारी स्वच्छ दूध की प्राथमिकता है।

जरनल मैनेजर यूपी कॉपरेटिव के एस०के० प्रसाद ने किसान विकास का दुग्ध क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य है। सहकारिता के माध्यम से आंदोलन चल रहा है। स्वास्थ्य विकास बोर्ड किसानों को वैज्ञानिक तरीके से दुग्ध उत्पादन के लिए जागरूक प्रशिक्षण देकर तैयार करते हैं। सलाहकार वी०एस० कौशिक किसान विकास ने अपने विचार रखें। पशुओं का संवर्धन करके कैसे उन्नत सील के नस्ल तैयार की जाती है। गुणवत्ता का ध्यान दें। प्लास्टिक का प्रयोग कदापि न करें। किसान विकास के चेयरमैन रविन्द्र शुक्ला ने इसमें किसानों की सीधी भागीदारी बढ़ रही है। इसमें किसान स्वयं मालिक हो रहे है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर मालती देवी ने इस मंच के माध्यम से महिला होकर भी मेरे जीवन में बदलाव आया है। हम घर की दहलीज पार कर हम आज इस कंपनी की बोर्ड आफ डायरेक्टर बनी । मो० इमरान अधिकारी ग्रामीण बैंक आर्यावर्त ने बताया किसानों की वित्तीय सहायता के लिए सदैव तत्पर है। उमर खालिद डी०डी०एम० नाबार्ड ने किसानों के लिए संचालित योजनाओं पर विस्तृत रूप से बताया है। इस गोष्टी में निखिल मिश्रा डायरेक्टर आनंदीग्रुप सुशील कुमार साह एच०सी०एल० फाऊंडेशन दत्तात्रय गोखले, संतोष द्विवेदी, अविनाश भसीन किसान विकास के सुपरवाइजर मोहम्मद सुहैल सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण अंचल से पुरूष महिला किसान मौजूद थे। कंपनी के सीईओ एस०एम० त्रिपाठी ने सभी की प्रभावी भूमिका से अभिभूत थे। आभार व्यक्त किया।