रबी की सिंचाई को लेकर किसानों में विभाग के प्रति आक्रोश

*कछौना (हरदोई):*
बघौली माइनर की सिल्ट की सफाई न होने के कारण ग्राम बरवा सरसण्ड, सुक्खीखेड़ा, गनेशपुर, मतुआ, बनियनखेड़ा, मोहाई, त्योरी आदि गांवों के किसानों की रबी की फसल की सिंचाई नही हो पा रही है। किसानों द्वारा कई बार विभाग को शिकायती पत्र दिया गया परन्तु उस पर कोई सुनवाई नही हुई जिससे किसानों में सिंचाई विभाग के प्रति काफी आक्रोश है |

बताते चलें कि बघौली माइनर शारदा नहर लखनऊ ब्रांच से निकला है जोकि दर्जनों गांवों के किसानों की सिंचाई का मुख्य साधन है। वर्तमान समय में रबी की फसल की बुआई व पलेवा का कार्य जोरों पर चल रहा है । माइनर की सफाई न होने के कारण माइनर संकीर्ण होकर नाली के रूप में हो गया है और टेल पर अवैध कब्ज़ा किसानों द्वारा कर लिया गया है। आये दिन पानी की तालाब में निकासी न होने के कारण ओवर फ्लो से किसानों की फसल जलमग्न हो जाती है जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है।विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते किसान खेतों की सिंचाई निजी पम्पसेटों से करने को विवश हैं । किसान शैलेन्द्र सिंह, परमेश्वर दयाल, विनय तिवारी, हरिनाम वर्मा, रामचंद्र, यमुना शंकर, बलवन्त आदि ने माइनर की समुचित सफाई कराके शीघ्र पानी छुड़ाने की माँग जिलाधिकारी से की है। शासन द्वारा किसानों के लिए की जा रही घोषणायें हवा-हवाई साबित हो रही हैं।

रिपोर्ट: पी०डी०गुप्ता