आलू भण्डारण में असुविधा होने पर सहायक उद्यान अधिकारी से करें सम्पर्क

जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार ने जनपद के समस्त आलू उत्पादक किसानों के लिये शीतभंडारणगृह सम्बन्धित सूचना रिलीज करते हुए बताया कि जनपद में कुल 32 शीतगृह संचालित हैं। इन शीतगृहों की भण्डारण क्षमता 212696.08 मीट्रिक टन है। क्षमता के सापेक्ष कुल 186368 मीट्रिक टन आलू भण्डारित है। 

श्री कुमार ने कहा कि जिन कृषक भाईयों का आलू भण्डारण हेतु अवशेष है वह मेसर्स हरदोई कृषक सहकारी शीतगृह, हरदोई, मेसर्स तोमर कोल्ड स्टोरेज माल रोड अतरौली, हरदोई मेसर्स अंजनी शीतालय इंटरनेशनल प्रा०लि० जिलगांव तहसील सवायजपुर, हरदोई में आलू भण्डारित करा सकते हैं, अभी भी भण्डारण हेतु इन शीतगृहों में जगह खाली है। आलू भण्डारण से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या होने पर सहायक उद्यान निरीक्षक व शीतगृह प्रभारी अजय कुमार वर्मा से 8318936792 पर सम्पर्क कर सकते हैं।