धान बेचने गए किसान के साथ मारपीट, किसान का रोते हुए वीडिओ वायरल होने से मचा हड़कंप

योगी की सरकार भले ही किसानों को समुचित सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दे रही हो लेकिन अधिकारी फरमानों में पलीता लगाने में लगे है।एक किसान का वीडियो वायरल हुआ है जिसमे किसान रो रहा और बता रहा कि उसका शोषण किया जा रहा है।विडीओ वायरल होने के बाद से हड़कंप मचा है।
हरदोई में सरकारी केंद्रों पर किसानों का धान लेने से मना किया जा रहा है।ताजा मामला एक वायरल हो रहे विडीओ से सामने आया है।सुरसा थाना क्षेत्र के नानाकगंज निवासी किसान राजपाल का यह वीडियो मंडी का है जिसमे किसान रोते हुए नजर आ रहा है और फिर ऐसी भाजपा सरकार न बनाने की रोते रोते अपील करता है।
किसान ने बताया कि दलाल बहुत ही सक्रिय है जिनकी जरिये से धान मंडी में नही बेच सकते है।मंडी में धान के रेट 1200 से 1300 के बीच है वही सरकारी केंद्रों पर 1590 रेट है।राजपाल निवासी नानक गंज अपना धान लेकर सेंटर बेचने आया था दलाल का रास्ता राजपाल ने नही अपनाया और उसका धान लेने से इसलिए मना कर दिया गया।बताया गया है कि मंडी में उसके साथ दलालो द्वारा मारपीट भी की गई जिसके चलते परेशान किसान राजपाल ने सरकार का विरोध भी किया।हालांकि सेंटर इंचार्ज का कहना है कि इनके धान के मानक पूरे नही है जिस कारण धान नही लिया जा रहा है।बहरहाल अब देखना ये की अधिकारी गण किस तरह से किसानों के हित मे कार्य करेंगे और दलालो को सेंटर से दूर करेंगे।