जाजूपारा नहर माइनर पर किसानों का मशक्कत से बनाया बांध ढहा

हाजीपुर-पहाड़पुर के बीच नहर माइनर के  तेज बहाव ने किसानों की सात घंटे की मेहनत पर पानी फेर दिया और जैसे तैसे बनाया गया बांध चंद क्षणों में ही धराशायी हो गया है। बुधवार को तीसरे दिन भी नहर का पानी किसानों की फसलों पर तबाही मचाई रहे, लेकिन नहर विभाग का कोई नुमाइंदा रोकथाम करने नहीं पहुंचा है।
          इलाकाई किसानों रमेश, दिनेश, रामरतन, रामदास, राज किशोर, रामशंकर, रामनाथ, सुभाष, पुत्तीलाल व श्यामाकांत आदि ने बताया कि कई वर्षों से नहर माइनर की सफाई नहीं कि गई। इससे माइनर फटने की आशंका पहले ही बनी हुई थी। बार बार मांग के बावजूद जिमीदारों ने इस तरफ तवज्जो नहीं दी, जिसके नतीजे में सोमवार को नहर में पानी आते ही हाजीपुर- पहाड़पुर के बीच माइनर फट गया। इस पर भी रोकथाम को पतरोल आदि नहीं आये। उन लोगों में मंगलवार को सात घंटे की।कड़ी मशक्कत कर जैसे तैसे बांध बनाकर पानी रोका लेकिन तेज बहाव के आगे उनकी तमाम कोशिशें बेकार गईं और चंद क्षणों बाद ही तेज बहाव बांध को भी बहा ले गया। किसानों की गेहूं, सरसों और आलू आदि की फसलें जलमग्न हैं। बांध अब पंद्रह फिट की चौड़ाई लेकर तबाही मचा रहा है। इसके सबब आगे के गांव तक पानी नहीं पहुंच रहा है। इन हालात में एक तरफ पानी की अधिकता तो दूसरी तरफ पानी की कमी खेतों में खड़ी फसलों को।नुकसान पहुंचा रही है।