धान की नीलामी प्रतिस्पर्धापूर्ण की जायेगीः-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2017-18 मे धान की प्रतिस्पर्धापूर्ण नीलामी की जायेगी । इसके लिये उन्होने समस्त सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति को निर्देशित किया है कि दिन मे 02 बार पूर्वान्ह 11 बजे और अपरान्ह 03 बजे बोली लगायी जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बोली के समय मण्डी सचिव, क्रय संस्थाओं के केन्द्र प्रभारी तथा व्यापारी उपस्थित रहेगें। नीलामी प्रक्रिया को व्हाट्ासएप्प पर भी मण्डी समिति द्वारा संबन्धित अधिकारियों को भेजा जायेगा। यदि नीलामी मे फेयर एवरेज क्वालिटी (एफ0ए0क्यू0) धान की बोली समर्थन मूल्य से नीचे आती है तो उसे क्रय एजेन्सी द्वारा खरीद लिया जायेगा । उन्होने कहा कि इस संबन्ध में कृत कार्यवाही से उन्हे भी अवगत करायें।