7 सेतु परियोजनाओं हेतु पंद्रह करोड़ छत्तीस लाख सत्तासी हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत

नाबार्ड वित्त पोषित आर0आई0डी0एफ0 योजना के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के 07 सेतु परियोजनाओं हेतु रू0 15 करोड़ 36 लाख 87 हजार की धनराशि की गयी स्वीकृत

लखनऊ, दिनांक 17 दिसम्बर 2020
उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में नाबार्ड वित्त पोषित आर0आई0डी0एफ0 योजना अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के 07 ग्रामीण सेतु परियोजनाओं हेतु रू0 15 करोड़ 36 लाख 87 हजार की धनराशि का आवंटन उ0प्र0 शासन द्वारा किया गया है। इन 07 सेतुओं हेतु कुल लागत रू0 76 करोड़, 84 लाख 36 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण अनुभाग-9 द्वारा जारी कर दिया गया है।

इन 07 कार्यों में जनपद चित्रकूट में 02, कानपुर देहात, बलियां, बदायूं, बस्ती व गोण्डा में 01-01 कार्य शामिल हैं। जारी शासनादेश में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व तकनीकी स्वीकृति अवश्य प्राप्त कर ली जाय।

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिये हैं कि इन कार्यों में वित्तीय नियमों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय तथा जारी शासनादेशों में उल्लिखित दिशा-निर्देशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।