बिलग्राम- नगर का एक बालक एक सितम्बर को घर से स्कूल गया था ,परंतु वह घर वापस नहीँ लौटा जिसके चलते पिता व घर वालों ने उसे काफी तलाश किया पर ढूँढ़ने मे नाकाम हुए पिता ने बालक की गुमशुदगी पुलिस मे दर्ज कराई है ।
नगर के मोहल्ला मैदानपुरा निवासी रामशंकर ने बताया कि उसका पुत्र गौरव कुमार आयु 14वर्ष नगर के ही मंशा नाथ इंटर कालेज मे पढ़ता है ।गत एक सितम्बर को सुबह सात बजे वह तय्यार होकर स्कूल जाने के लिये निकला था परंतु शाम तक घर वापस नहीँ पहुँचा जिसे काफी तलाश करने के बाद भी कुछ पता न चलने पर पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है ।कोतवाल सत्येन्द्र सिंह ने बालक की तलाश के प्रयास करने की जानकारी दी है ।