हरदोई। पुलिस अधीक्षक ने जनपद में पदोन्नति पाने वाले मुख्य आरक्षियों को स्टार लगाकर बधाई दी है। जनपद में 57 मुख्य आरक्षियों को उपनिरीक्षक के पद पर प्रमोशन मिला है। एसपी राजेश द्विवेदी ने पदोन्नति होने पर उपनिरीक्षकों को स्टार लगाकर शुभकामना देते हुए बेहतर पुलिसिंग के निर्देश दिए है।
हरदोई जनपद में 57 मुख्य आरक्षियों को उपनिरीक्षक के पद पर प्रमोशन हुआ हैं। जैसे ही मुख्य आरक्षी के प्रमोशन की लिस्ट आई वैसे ही मुख्य आरक्षी सहित उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। जिसके बाद एसपी राजेश द्विवेदी ने उन सभी मुख्य आरक्षियों को पुलिस कार्यालय बुलाया और उनके स्टार लगाकर उपनिरीक्षक के पद पर प्रमोशन की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जैसे आप सभी ने पूर्व में आमजन की सेवा की है। उसी तरह उपनिरीक्षक बनकर लोगों की सेवा करें। जिससे जनता में पुलिस के प्रति सम्मान बढ़े। फिलहाल एसपी राजेश द्विवेदी के स्टार लगाने से आरक्षी से उपनिरीक्षक बने पुलिसकर्मियों मे खुशी दिखायी दी।