मुख्यमन्त्री श्री योगी आदित्यनाथ ने अभिनेता श्री अक्षय कुमार को उ0प्र0 में स्वच्छ भारत मिशन का ब्राण्ड एम्बेस्डर बनाया है । अभिनेता अक्षय कुमार को उ0प्र0 में स्वच्छ भारत मिशन का ब्राण्ड एम्बेस्डर बनाकर उनकी स्वच्छता और शौचालय की समस्या पर आधारित फिल्म ‘टाॅयलेट एक प्रेम कथा’ को टैक्स फ्री करने की घोषणा भी की ।
मुख्यमन्त्री श्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हिन्दुस्तान समाचार पत्र द्वारा आयोजित ‘यू0पी0 में स्वच्छता का शंखनाद’ कार्यक्रम के अवसर पर ‘द मिलेनियम स्कूल’ में विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित किया। मुख्यमन्त्री महोदय ने कहा कि केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को जनान्दोलन बनाकर सफल बनाने के लिए वर्तमान राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। फिल्म ‘टाॅयलेट एक प्रेम कथा’ के कलाकारों अक्षय कुमार और भूमि पेडड़ेकर के साथ मुख्यमन्त्री श्री योगी आदित्यनाथ ने झाड़ू लेकर सफाई भी की ।