सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

दि‍शा सूचक उपग्रह आई आर एन एस एस – वन-आई की कक्षा ऊपर करने के लिए चौथा और अंतिम अभियान शुरू

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन -इसरो ने आज रात नौ बजकर 20 मिनट पर दि‍शा सूचक उपग्रह आई आर एन एस एस – वन-आई की कक्षा ऊपर करने के लिए चौथा और अंतिम अभियान शुरू कर दिया है ।

इस अभियान का लक्ष्‍य उपग्रह को न्‍यूनतम 35 हजार तीन सौ 81 किलोमीटर और अधिकतम 35 हजार सात सौ 93 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्‍थापित करना है। इस उपग्रह को पिछले बृहस्‍पतिवार को श्रीहरिकोटा से अंतरिक्ष यान पी एस एल वी – सी 41 के जरिए सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया था।