राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत वित्तीय स्वीकृति

राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत 50.54 लाख रुपये की धनराशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस धनराशि का व्यय राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित किया जाएगा। यह धनराशि अधिशासी निदेशक राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा आहरित कर भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आवश्यकतानुसार संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को जारी की जाएगी।

प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार से पेयजल कार्यक्रम के नॉन एससी एसपी-टीएसपी,एससीएसपी और टीएसपी मद में 15085.61 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हुई हैं।